न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 05 अगस्त,2025 बाराबंकी के जिला कृषि अधिकारी, द्वारा बताया गया कि इस समय जिले में 12450 मी0टन यूरि...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 05 अगस्त,2025
बाराबंकी के जिला कृषि अधिकारी, द्वारा बताया गया कि इस समय जिले में 12450 मी0टन यूरिया उपलब्ध है। विगत 02 से 03 दिनों में लगी कृभकों, इफको एवं एच0यू0आर0एल0 कम्पनी की रैक से प्राप्त यूरिया सीधे समितियों एवं निजी बिक्री केन्द्रों पर लगातार आपूर्ति कराया जा रहा है।
जिला प्रबन्धक पी0सी0एफ0 द्वारा अवगत कराया गया कि आज मंगलवार को कुल-36 समितियों-भिलवल, सूरतगंज, बल्लाखेड़ा, इब्राहिमाबाद, मवईया मझगवॉ, फतेहपुर खत्तीभार, ब्रहमणीटोला, रामनगर, मऊ मथुरानगर, डी0सी0डी0एफ0-मडुवा चौराहा, मलूकपुर, संगम चौराहा, बी-पैक्स निन्दूरा, डी0सी0डी0एफ0-मामापुर, बी-पैक्स हैदरगढ़, थोक केन्द्रीय उपभोक्ता भण्डार सोहिलपुर, बी-पैक्स लक्षमनपुर संघ, बड़ागांव, डी0सी0डी0एफ0बरेहटा, पी0सी0एफ0 कृषक सेवा केन्द्र, फतेहाबाद, बी-पैक्स बिझला, सिरौलीसुर्जनपुर, खेवली, भयारा, कस्बा इचौली, मथुरानगर, शेषपुर अलीपुर, ज्योली, बरौली, सैन्दर, गुरूसेल, छूलापही पर यूरिया आपूर्ति की गयी है।
जिले में अच्छी वर्षा हो जाने के कारण कृषकों में मांग एकाएक बढ़ जाने के कारण समितियों/बिक्री केन्द्रों पर बढ़ रहीं भीड़ के दृष्टिगत कृषकों को सुगमतापूर्वक यूरिया उपलब्ध कराये जाने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सभी समितियों पर लेखपालों की तैनाती करते हुए उनकी देखरेख एवं पर्यवेक्षण में वितरण हेतु आदेश दिया गया है।
कृषकों द्वारा की गयी शिकायत कि इफको केन्द्र पर यूरिया की बिक्री नहीं की जा रही है तथा काफी संख्या में कृषक उपस्थित है, जिसके क्रम में जिला कृषि अधिकारी, द्वारा उप कृषि निदेशक के साथ मौके पर पहुंच कर जांच की गयी, मौके पर केन्द्र प्रभारी द्वारा बताया गया कि यूरिया प्राप्त हुई है, तथा ट्रक से उतर रही है, मौके पर उपस्थित कृषकों को टोकन का वितरण कराकर यूरिया का वितरण प्रारम्भ कर आज मंगलवार को 02 ट्रक यूरिया का वितरण कराया गया। इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में उप जिलाधिकारी, सिरौलीगौसपुर के साथ भूमि संरक्षण अधिकारी कुर्सी द्वारा वर्मा खाद भण्डार बरौलिया, शुक्ला ट्रेडिंग कम्पनी रानीकटरा, बी-पैक्स बरौलिया का निरीक्षण किया गया। उप जिलाधिकारी, फतेहपुर द्वारा बी-पैक्स धौरहरा का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि बहुत सारे कृषक उपस्थित थे, पुलिस एवं लेखपाल भी वितरण हेतु उपस्थित थे, परन्तु रोस्टर न होने के कारण आज वितरण नहीं कराया जा सका।
जिला कृषि अधिकारी, द्वारा रामनगर तहसील क्षेत्र के रानीबाजार स्थित श्वेता ट्रेडर्स के उर्वरक बिक्री केन्द्र से अधिक दर पर प्राप्त यूरिया की वायरल वीडियो की जांच मौके पर पहुंचकर की गयी, विक्रेता द्वारा मौके पर वितरित की जा रही यूरिया के सम्बन्ध में उपस्थित कृषकों से वार्ता की गयी जिनके द्वारा बताया गया कि उन्हें निर्धारित दर से ही यूरिया प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त विक्रेता के बिक्री रजिस्टर से कई कृषकों से दूरभाष पर वार्ता की गयी जिनके द्वारा भी यूरिया निर्धारित दर से प्राप्त होना स्वीकार किया गया। वायरल वीडियों से सम्बन्धित कृषक से भी दूरभाष पर सम्पर्क किया गया, जिनका फोन न उठ पाने पर सहायक विकास अधिकारी, कृषि को जांच कर आख्या उपलब्ध कराने हेतु मौके पर ही निर्देशित किया गया।
टैगिंग की प्राप्त शिकायत के क्रम में प्रीतम सिंह, वरिष्ठ प्राविधिक सहायक गु्रप-ए/उर्वरक निरीक्षक, द्वारा देवा क्षेत्र के भयारा रोड़ पर स्थित महक पेस्टीसाइड एवं बीज भण्डार, कृष्णा खाद भण्डार लोहंजर एवं एग्रीजक्शन वन स्टाप शॉप-पल्टा का निरीक्षण किया गया। मेसर्स कृष्णा खाद भण्डार लोहंजर का बिक्री केन्द्र बन्द पाये जाने पर इनका विक्रय प्राधिकार-पत्र निलम्बित किया गया।
कृषकों से अपील की गयी कि जिले में यूरिया के लिए बिल्कुल भी परेशान न हो, लगातार समितियों पर एवं निजी बिक्री केन्द्रों पर यूरिया आपूर्ति करायी जा रही है, जिले में पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। कृषक भाई अपनी जोत एवं आवश्यकता के अनुरूप ही फसल की संस्तुति के अनुसार अपने आधार कार्ड पर उर्वरक पी0ओ0एस0 मशीन से ही प्राप्त करें। यदि कोई विक्रेता उर्वरक के साथ टैगिंग करें अथवा अधिक दर पर उर्वरक उपलब्ध कराये तथा रसीद न दे तो तत्काल उर्वरक कन्ट्रोल रूम 9116295764 पर शिकायत दर्ज कराये तथा समितियों पर उर्वरक के सम्बन्ध में किसी प्रकार की शिकायत हेतु कन्ट्रोल रूम नम्बर 9653006799 अपनी शिकायत तत्काल दर्ज करायें।
COMMENTS