न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 16 सितंबर,2025 बाराबंकी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नकली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 16 सितंबर,2025
बाराबंकी में खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नकली दवाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। आयुक्त लखनऊ और जिलाधिकारी के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।मंगलवार दोपहर करीब 3 बजे औषधि निरीक्षक राजिया बानो और अयोध्या के औषधि निरीक्षक आलोक कुमार त्रिवेदी की टीम ने लखन मार्केट की दवा मंडी का निरीक्षण किया। टीम ने विशाल एंटरप्राइजेज, आर के एजेंसी, भोला डिस्ट्रीब्यूटर्स और एस एस फार्मास्यूटिकल्स की जांच की।विशाल एंटरप्राइजेज से एलर्जी की दवा एलेग्रा 120mg की दो खेप (बैच नंबर 5NG009 और 5NG001) मिली। ये वही दवाएं थीं जो आगरा में पकड़ी गई नकली दवाओं से मेल खाती हैं। टीम ने तुरंत दवाओं को सीज कर दिया और इनकी खरीद-बिक्री पर रोक लगा दी।निरीक्षण के दौरान टीम ने 5 दवाओं के सैंपल रैंडमली लेकर जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे हैं। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। सहायक आयुक्त औषधि, अयोध्या मंडल को कारण बताओ नोटिस के लिए निरीक्षण रिपोर्ट भेजी गई है।नारकोटिक्स और प्रतिबंधित दवाओं की रोकथाम के लिए लगातार सैंपलिंग और छापेमारी की कार्रवाई जारी है।
COMMENTS