न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) रामसनेहीघाट बाराबंकी। एनएच-27 लखनऊ–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन की लापरवा...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
रामसनेहीघाट बाराबंकी।
एनएच-27 लखनऊ–अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में प्रशासन की लापरवाही एक बार फिर उजागर हुई है। गनई का पुरवा लिंक मार्ग के मोड़ पर खुलेआम एन एच 28 नेशनल हाईवे सड़क पर होटल सजाकर मौत का जाल बिछा रखा गया है।
राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे पर कुर्सियाँ और वाहन खड़े होने से आए दिन गंभीर हादसे हो रहे हैं , लेकिन बावजूद न पुलिस प्रशासन, न ही एनएच-27 के जिम्मेदार अधिकारी इस पर ध्यान देकर कार्रवाई कर रहे हैं। मामले में स्थानीय लोगों का कहना है कि थाना रामसनेहीघाट के बैसनपुरवा निवासी चर्चित पाल का यह होटल अब "मौत का अड्डा" बन चुका है। गाड़ियां सड़क पर रुकने से अक्सर टक्करें होती रहती हैं, दुर्घटना में घायलों के अस्पताल पहुंचते पहुंचते मृत्यु हो रही हैं बताया जाता है कि अब तक कई की जान भी जा चुकी है, मगर प्रशासन खामोश है।
इसी तरह दिलोना मोड़ धुनौली मोड़ से पेट्रोल पम्प तक राष्ट्रीय राजमार्ग पर दोनों ओर की पटरियों पर दुकानदारों का अवैध अतिक्रमण पसरा हुआ है। सड़कें तंग हो चुकी हैं और हादसों की रफ्तार बढ़ती जा रही है। आरोप है कि पुलिस महज तमाशबीन बनी हुई है ।अतिक्रमण के मामले में आक्रोशित लोगों ने उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह और पुलिस उपाधीक्षक जटाशंकर मिश्रा से मांग की है कि इन अतिक्रमणों को हटाकर दुकानों को व्यवस्थित स्थान पर शिफ्ट किया जाए। साथ ही एनएच-27 के अधिकारियों को भी इस मामले पर गंभीरता से कदम उठाना चाहिए, ताकि आए दिन होने वाले हादसों पर लगाम लग सके। लोगों का सवाल है कि क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है?
COMMENTS