न्यूज़ ऑफ (एजेंसी) बाराबंकी: 11 सितंबर,2025 बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ के अधीक्षक डॉक्टर सौरभ शुक्ला के स्थानांतरण की ख...
न्यूज़ ऑफ (एजेंसी)
बाराबंकी: 11 सितंबर,2025
बाराबंकी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ के अधीक्षक डॉक्टर सौरभ शुक्ला के स्थानांतरण की खबर गुरुवार को जैसे मिली तो उसके विरोध में अस्पताल चिकित्सकों व कर्मचारियों के अलावा जनप्रतिनिधियों के साथ अधिवक्ता भी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठ गए और राजनीतिक दबाव के चलते किए गए स्थानांतरण को निरस्त किए जाने की मांग पर डट गए।
बताया जा रहा है कई घंटों तक चले धरना प्रदर्शन के बाद मुख्य चिकित्सा अधिकारी की तरफ से तबादला निरस्त किए जाने के मिले आश्वासन के बाद तब कहीं जाकर धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक हैदरगढ़ डॉक्टर सौरभ शुक्ला का मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा तबादला कर दिया गया था, इस बात की जानकारी होने के बाद अस्पताल के चिकित्सक व कर्मचारियों में आक्रोश पैदा हो गया। सभी चिकित्सक, कर्मचारी के साथ जनप्रतिनिधियों के अलावा अधिवक्ता भी अस्पताल परिसर में ही धरने पर बैठ गए और नारेबाजी करने लगें। धरने पर बैठे चिकित्सकों का कहना था कि अधीक्षक डॉक्टर सौरभ शुक्ला का तबादला राजनीतिक दबाव के चलते किया गया है जब से उन्होंने इस अस्पताल की कमान संभाली है तब से यहां की चिकित्सा व्यवस्था पहले से बहुत ही बेहतर हुई है और अस्पताल आने वाले मरीज को बेहतर इलाज मुहैया हो पा रहा हैं। धरने पर बैठे चिकित्सकों ने आगे बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने बिना कोई कारण बताए अधीक्षक का स्थानांतरण किया गया है जो गलत है अस्पताल में सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से चल रही थीं। मरीजों को बेहतर इलाज मिल रहा था, यही नहीं अधीक्षक डॉक्टर सौरभ शुक्ला ने मरीजों के हित में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए है जो बहुत ही उपयोगी साबित हुए हैं कम स्टाफ के बावजूद रोजाना सैकड़ों मरीजों का इलाज किया जा रहा था।कई घंटे तक चलने धरना प्रदर्शन और नारेबाजी के दौरान राजनीतिक दबाव में किए गए स्थानांतरण को निरस्त किए जाने की मांग की गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को भेजे गए मांग पत्र में कहा गया कि यदि डॉ0 शुक्ला का स्थानांतरण निरस्त नहीं किया जा सकता, तो हम सभी कर्मचारियों का सामुहिक स्थानांतरण भी अन्यत्र कर दिया जाए। धरना प्रदर्शन करने वालों में डॉ उमंग वर्मा, फार्मासिस्ट अमरीश मिश्रा, स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी संजय रावत, डी पी यादव, मनीष श्रीवास्तव, प्रधान शुशील कुमार, अधिवक्ता विभोर गुप्ता सहित बड़ी संख्या में एएनएम, आशा बहू सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत लोग मौजूद रहें।
COMMENTS