न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 13 सितंबर,2025 बाराबंकी में एक कोटेदार की मौत का मामला सामने आया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और व...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 13 सितंबर,2025
बाराबंकी में एक कोटेदार की मौत का मामला सामने आया है। पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि और वर्तमान कोटेदार का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया।
बाराबंकी के थाना जैदपुर क्षेत्र के गुजरन पुरवा मजरे बलछत में शनिवार सुबह करीब 7 बजे वर्तमान कोटेदार महादेव रावत (पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि) का शव गांव के बाहर एक पेड़ से लटका मिला।ग्रामीणों ने शव को देखा और घटना की सूचना परिजनों को दी।
घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए। पुलिस को सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच की छानबीन में जुटी है।
मृतक के दामाद विमल कुमार के अनुसार शुक्रवार को महादेव रावत का अपने पुत्र से किसी बात पर विवाद हुआ था। इस दौरान उनके पुत्र ने राशन वितरण की मशीन भी क्षतिग्रस्त कर दी थी। जिसके बाद कोटेदार ने 112 पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पहुंची 112 पुलिस ने मामले को शांत कराया था जिसके बाद सुबह गांव के बाहर कोटेदार का शव पेंड़ से लटका मिला। ग्रामीणों ने बताया मृतक के जेब से पुलिस को सुसाइड नोट भी मिला है।
जैदपुर थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह के अनुसार, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।और पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
COMMENTS