न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 27 सितंबर,2025 बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी,एसपी अर्पित विजयवर्गीय,एएसपी रितेश कुमार सिंह व सीओ जटा शंकर...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 27 सितंबर,2025
बाराबंकी डीएम शशांक त्रिपाठी,एसपी अर्पित विजयवर्गीय,एएसपी रितेश कुमार सिंह व सीओ जटा शंकर मिश्र रामसनेहीघाट सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देश के क्रम में शनिवार को असंद्रा कोतवाली में परिसर में मोटर एक्ट सहित आदि कार्यवाही के तहत जब्त किए गए वाहनों की नीलामी हुई।
असंद्रा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी ने बताया कि न्यायालय व अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली के अंदर रखे वाहनों की नीलामी की गई।वाहनों का मूल्यांकन 55000 आरटीओ प्रशासन द्वारा किया गया था।
अधिकारियों व न्यायालय के आदेश पर वाहनों की नीलामी करके 24 वाहनों को 88 हजार 7 सौ रूपये का सरकार को आमदनी हुई है।उसके बाद कोतवाली परिसर में अंदर जगह भी खाली हो गई है।वहीं नीलामी पूरी तरह पारदर्शी तरीके से तथा नियमानुसार की गई।इस मौके पर प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की देखरेख में स्थानीय खरीदारों ने बोली लगाई।थाना परिसर में लंबे समय से खड़े वाहनों के निस्तारण से परिसर भी साफ-सुथरा हो गया और राजस्व की प्राप्ति भी सुनिश्चित हुई।
COMMENTS