न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) रामसनेहीघाट, बाराबंकी बाराबंकी की आदर्श नगर पंचायत रामसनेहीघाट के सभागार में बुधवार 24 सितंबर को उप जिलाधिकारी अन...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
रामसनेहीघाट, बाराबंकी
बाराबंकी की आदर्श नगर पंचायत रामसनेहीघाट के सभागार में बुधवार 24 सितंबर को उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित हुई। इस बैठक में तहसीलदार शशांक उपाध्याय, नायब तहसीलदार एवं तीनों विकासखंडों — बनीकोडर, दरियाबाद और पूरेडलई के खंड शिक्षा अधिकारी व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत रामसनेहीघाट संतोष कुमार राय मौजूद रहे।
बैठक में विधानसभा दरियाबाद क्षेत्र के सभी बूथ लेवल अधिकारियों (बीएलओ) ने भाग लिया। अधिकारियों ने बीएलओ को नए मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतकों के नाम हटाने तथा त्रुटिपूर्ण नामों में संशोधन करने की प्रक्रिया पर विस्तार से मार्गदर्शन दिया।
उप जिलाधिकारी अनुराग सिंह ने स्पष्ट किया कि प्रारूप 6 में ऐसे सभी लोग शामिल किए जाएंगे जिन्होंने 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली है या हाल ही में विवाह के उपरांत नए स्थान पर आकर मतदाता बने हैं।प्रारूप 7 के अंतर्गत मृतक अथवा जो लोग इस क्षेत्र से अन्यत्र चले गए हैं, उनके नाम सूची से हटाए जाएंगे।
प्रारूप 8 के माध्यम से जिन मतदाताओं के नाम, पते या अन्य विवरण में त्रुटि है, उसमें सुधार किया जाएगा।
बैठक में अधिकारियों ने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में सतर्कता से कार्य करें ताकि कोई भी योग्य मतदाता वंचित न रह जाए और मतदाता सूची पूरी तरह शुद्ध एवं अद्यतन रहे।
इस अवसर पर विधानसभा दरियाबाद के समस्त बीएलओ मौजूद रहे और आवश्यक दिशा-निर्देशों को ध्यानपूर्वक सुना। यह बैठक आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी और पारदर्शी मतदान प्रक्रिया सुनिश्चित करने की दिशा में एक अहम कदम साबित होगी।
COMMENTS