स्वाट सर्विलांस व थाना सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से छिनैती/चोरी के 11 मोबाइल, 1...
स्वाट सर्विलांस व थाना सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा अन्तर्जनपदीय शातिर अभियुक्त को गिरफ्तार कर कब्जे से छिनैती/चोरी के 11 मोबाइल, 17 हजार रुपये नकद, ज्वैलरी व मोटरसाइकिल बरामद की गई है।
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 13 सितंबर,2025
बाराबंकी में चोरी/लूट/छिनैती की घटनाओं पर रोकथाम लगाने व घटित घटनाओं का अतिशीघ्र अनावरण कर संलिप्त अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को विशेष अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया है।
इसी क्रम में स्वाट सर्विलांस व थाना सफदरगंज की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शनिवार 13 सितंबर 2025 को मैनुअल इंटेलीजेंस व डिजिटल डेटा के मदद से प्रकाश में आये 25 वर्षीय शातिर अभियुक्त मनीष कुमार गोस्वामी पुत्र बिनोद कुमार गोस्वामी उर्फ झम्मन निवासी ग्राम ठकुरापुर डिहवा थाना कोतवाली देहात जिला गोण्डा को प्यारेपुर सरैया मोड़ से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी छिनैती के 11 एण्ड्राइड मोबाइल, सोने चांदी के जेवरात, 17000/रुपये नकद,और घटना करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल, 1 तमंचा व 2 जिंदा कारतूस बरामद कर अभियुक्त के विरुद्ध थाना सफदरगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया।
पुलिस पूछताछ एवं जांच से ज्ञात हुआ कि गिरफ्तार अभियुक्त मनीष कुमार गोस्वामी अपने अन्य साथियों के साथ गिरोह बनाकर मोटरसाइकिल से बाराबंकी, लखनऊ, गोण्डा, बलरामपुर, अयोध्या आदि जिलों में घूमते हुए मुख्यतः महिलाओं से पर्स, ज्वैलरी, मोबाइल आदि छीन लेने जैसी घटनाएं कारित की गई हैं।
गिरफ्तार अभियुक्त मनीष ने अपने साथी संतोष यादव पुत्र रामअवध निवासी ग्राम घनखर थाना कोतवाली देहात जिला गोण्डा के साथ बाराबंकी में घटनाएं कारित किया जाना स्वीकार किया गया है।अपराधी बाइक, ऑटो सवार महिलाओं से पर्स/ज्वैलरी/नकदी/मोबाइल आदि छीन लेते थे, मोबाइल की डिस्पले व बैटरी को बेच देते थे और रूपये, नकदी आपस में बांट लेते थे। इनके पास से बरामद मोटरसाइकिल अपाचे व अन्य मोटरसाइकिल से घटनाएं कारित की गई हैं, घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाइकिलों को भी बदल दिया जाता था। बरामद मोटरसाइकिल अपाचे लखनऊ से चोरी की गई थी, जिसके बारे में जानकारी की जा रही है। इनके द्वारा बाराबंकी के थाना क्षेत्र सफदरगंज, रामनगर, मसौली, कोतवाली नगर तथा जिला बलरामपुर व गोण्डा में महिलाओं से मोबाइल, पर्स, ज्वैलरी आदि छीनने की घटनाएं किया जाना स्वीकार किया गया है, जिसमें लूटा गया सामान भी बरामद हुआ है। जिसके सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत हैं।
पुलिस टीम द्वारा कुल 10 घटनाओं का अनावरण किया गया है। पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्त संतोष यादव की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। तथा अन्य बरामदगी के सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है।
बाराबंकी में की गई घटनाएं-
1.11 सितंबर 2025 को थाना सफदरगंज क्षेत्र के पल्हरी के पास एक महिला का पर्स छीना गया था।
2. थाना मसौली क्षेत्र के करसण्डा नहर के पास से विभिन्न तिथियो में दो मोबाइल फोन छीने गए थे।
3. 17 जुलाई 2025 को थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में फाउन्डेसन स्कूल के पास एक महिला से सोने की चैन व कुछ रुपये छीने गये थे।
4. 25 अगस्त 2025 को थाना रामनगर क्षेत्र में मुन्शी पुरवा नहर के पास एक ई-रिक्शा से जा रही महिला से एक मोबाइल फोन, चांदी की बिछिया तथा चांदी की अंगूठी छीनी थी।
5. अन्य घटनायें गोण्डा, बलरामपुर में कारित की गयीं है।
COMMENTS