न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 06,अक्टूबर 2025 बाराबंकी की कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के जयचंदपुर गांव में करेंट की चपेट में आकर एक य...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 06,अक्टूबर 2025
बाराबंकी की कोतवाली रामसनेहीघाट क्षेत्र के जयचंदपुर गांव में करेंट की चपेट में आकर एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। युवक का शव सोमवार सुबह खेत में बरामद हुआ, जिसके बाद गांव में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, जयचंदपुर निवासी हरिश्चंद्र पुत्र सत्यदेव रविवार को मजदूरी के लिए घर से निकले थे, लेकिन रात तक घर नहीं लौटे। परिजनों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन मोबाइल बंद था। सोमवार सुबह गांव के पास एक खेत में उनका शव पड़ा मिला। ग्रामीणों की सूचना पर परिजन व पुलिस मौके पर पहुंचे।
बताया जा रहा है कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अपनी फसल की सुरक्षा के लिए खेत के चारों ओर बिजली के तार बिछा दिए थे। हरिश्चंद्र अनजाने में उसी करंट लगे तार की चपेट में आ गए, जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई।घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अंकित त्रिपाठी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। तहरीर मिलने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह के निर्देश पर क्षेत्रीय लेखपाल शुभम पांडेय भी घटनास्थल पर पहुंचे और आवश्यक जांच-पड़ताल की। मृतक हरिश्चंद्र अपने पीछे पत्नी के साथ तीन छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं, जिनमें आठ वर्षीय पुत्र प्रियांशु, छह वर्षीय दीपांशु और छह वर्षीय पुत्री गौरी शामिल हैं।
COMMENTS