व्यवस्थित व सुरक्षित हो मूर्ति विसर्जन-डीएम हर विसर्जन स्थल पर गोताखोर व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहे-एसपी न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी:...
व्यवस्थित व सुरक्षित हो मूर्ति विसर्जन-डीएम
हर विसर्जन स्थल पर गोताखोर व अतिरिक्त पुलिस बल तैनात रहे-एसपी
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 01 अक्टूबर,2025
शारदीय नवरात्रि व दशहरे पर होने वाले मूर्ति विसर्जन कार्यक्रमों को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासनिक तैयारियो के भौतिक निरीक्षण के दृष्टिगत जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय ने सोमवार को विभिन्न विसर्जन स्थलों का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने सफदरगंज एवं मसौली के कल्याणी नदी घाटों का जायजा लिया। बताया गया कि गत वर्ष सफदरगंज घाट पर सर्वाधिक 137 एवं मसौली घाट पर लगभग 100 मूर्तियों का विसर्जन किया गया था। जिलाधिकारी ने मसौली घाट पर साफ-सफाई व सुरक्षा व्यवस्था में कमी पाए जाने पर नाराजगी जताई और निर्देश दिया कि आज शाम तक सभी व्यवस्थाएँ पूरी तरह दुरुस्त कर ली जाएं।जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में विसर्जन स्थलों पर भीड़ व श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए राजस्व, पुलिस, विद्युत, विकास, नगर निकाय एवं अन्य सम्बन्धित विभागों की संयुक्त टीम मौके पर तैनात रहे। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि साफ-सफाई, पेयजल, अस्थायी शौचालय, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था और मार्गों की सुगमता सुनिश्चित की जाए। यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए सम्बन्धित अधिकारी स्वयं स्थल का निरीक्षण करेंगे और भीड़-भाड़ वाले मार्गों पर अतिरिक्त व्यवस्थाएँ करेंगे।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करें। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाई जाने पर सम्बन्धित के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेते हुए कहा कि भीड़ नियंत्रण के पर्याप्त इंतज़ाम किए जाएं और हर विसर्जन स्थल पर प्रशिक्षित गोताखोर उपलब्ध रहें। साथ ही, संवेदनशील स्थानों पर पुलिस बल की अतिरिक्त तैनाती की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी, सीओ गरिमा पंत, तहसीलदार सदर भूपेन्द्र विक्रम सिंह सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
COMMENTS