रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव *महराजगंज कोठीभार* -पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर भेजा ...
रिपोर्ट-स्वरूप श्रीवास्तव
*महराजगंज कोठीभार* -पुलिस ने चोरी की एक बाइक के साथ तीन वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार कर भेजा जेल महाराजगंज एसपी के निर्देशन पर अपर पुलिस अधीक्षक पर्यवेक्षक निचलौल व प्रभारी निरीक्षक कोठीभार बिहांगण सिंह यादव के नेतृत्व में कोठीभार-पुलिस द्वारा छापेमारी कर धीरज पुत्र दीपराज उर्फ दीपई, गौरी शंकर चौधरी पुत्र गोधन प्रदुमन, राजभर पुत्र तुलसी राजभर, ग्रामसभा वसूली को हिरासत में ले लिया गया जिनके कब्जे से एक बाइक यूपी bf35 30 हौंडा शाइन ग्रे कलर चोरी बरामद किया गया कोठीभार पुलिस द्वारा अभियुक्तों से पूछताछ में 2 बाइक इससे पहले चुराकर बेचने का चोरी कबूल किया है मुखबिर की सूचना पर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए मुख्य रूप से कोठीभार पुलिस टीम के उपनिरीक्षक दुर्गेश दुर्गेश कुमारवैश्य, रमाशंकर चौधरी, मनोज यादव ,धीरेंद्र यादव, मानिकचंद शामिल रहे!
COMMENTS