न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 07 सितंबर,2025 बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट क्षेत्र के हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग से सटे गांव पूरेअधार...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 07 सितंबर,2025
बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट क्षेत्र के हैदरगढ़-भिटरिया मार्ग से सटे गांव पूरेअधार के मार्ग पर इन्टरलाकिंग का कार्य हुआ था।
सड़क मार्ग के मोड़ पर क्षेत्रीय विधायक राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा का शिलान्यास पत्थर लगाया गया था।लेकिन आश्चर्यजनक रूप से यह शिलान्यास का पत्थर रातों-रात तोड़ दिया गया और अब वह मौके से पूरी तरह गायब हो गया है।
उक्त घटना को लेकर स्थानीय लोगों में इसको लेकर तरह-तरह की चर्चाएँ तेज़ हो गई हैं।
सवाल उठाये जा रहे हैं कि यह पत्थर अचानक कहाँ गायब हो गया?
क्या इसके पीछे कोई राजनीतिक साज़िश है?
या फिर यह लापरवाही का नतीजा है?
स्थानीय ग्रामीणों की प्रशासन से माँग है कि मामले की गहन जाँच कर पत्थर तोड़े जाने व गायब होने की सच्चाई सामने लाई जाए और कड़ी कार्रवाई हो।
आगे अब देखने वाली बात यह होगी कि प्रशासन उक्त मामले को कितनी गंभीरता से लेता है और राज़ का खुलासा कब होता है।
COMMENTS