न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 09 सितंबर,2025 बाराबंकी के विकास खंड दरियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामन...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 09 सितंबर,2025
बाराबंकी के विकास खंड दरियाबाद में प्रधानमंत्री आवास योजना में गड़बड़ी का बड़ा मामला सामने आया है। ग्राम पंचायत बीरापुर, गौरा कुमियान और चकम्मरपुर चंदौली में आवास आवंटन के नाम पर कथित अवैध वसूली के आरोपों को लेकर भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रवादी अराज नैतिक पार्टी ने मोर्चा खोल दिया है।
किसान यूनियन के अध्यक्ष विधि चंद के नेतृत्व में मंगलवार को कार्यकर्ताओं ने एसडीएम रामसनेहीघाट अनुराग सिंह को शिकायती पत्र सौंपा और आरोप लगाया गया कि ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक और सचिव मिलकर आवास दिलाने के नाम पर रुपये वसूल रहे हैं।शिकायतकर्ताओं का कहना है कि मामला गंभीर होने पर ग्राम प्रधान ने फोन कर समझौते का प्रस्ताव भी दिया था, जिसकी बातचीत की रिकॉर्डिंग एक महिला ग्रामीण के पास मौजूद है।
उक्त मामले में एसडीएम अनुराग सिंह ने जांच कर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। वहीं, यूनियन अध्यक्ष विधि चंद ने साफ चेतावनी दी है कि यदि एक सप्ताह के भीतर ठोस कार्रवाई नहीं हुई, तो 17 तारीख को बाराबंकी के डीएम आवास पर जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा।
COMMENTS