- रक्तदान व स्वास्थ्य शिविरों में उमड़ा उत्साह - जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रमों का व्यापक आयोजन - जनता ने भी सेवा कार्यों में बढ...
- रक्तदान व स्वास्थ्य शिविरों में उमड़ा उत्साह
- जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रमों का व्यापक आयोजन
- जनता ने भी सेवा कार्यों में बढ़-चढ़कर निभाई भागीदारी
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 17 सितंबर,2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 75वें जन्मदिवस पर बुधवार को सेवा पखवाड़ा की शुरुआत की गयी। जिसमें बड़ी संख्या में युवाओं ने रक्तदान कर कार्यक्रम को सफल बनाया। इस अवसर पर प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का फीता काटकर शुभारंभ किया। इस दौरान जिला अधिकारी शशांक त्रिपाठी, सीएमओ डॉ अवधेश कुमार यादव, एसडीएम आनंद कुमार तिवारी सहित तमाम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
रक्तदान शिविर से कार्यक्रम की शुरुआत
जिला अस्पताल में आयोजित रक्तदान शिविर में भाजयुमो जिला अध्यक्ष रोहित सिंह के नेतृत्व में युवा कार्यकर्ताओं ने रक्तदान किया। शिविर का शुभारंभ स्वयं रोहित सिंह ने रक्तदान कर किया। शिविर में 40 से अधिक लोगों ने रक्तदान किया। इस मौके पर हरिकेश दीक्षित, दिनेश सिंह, अनमोल राजवंशी, शुभ सिंह वर्मा, श्रीपाल लोधी, सजल पाठक, सुरेंद्र यादव, सुधीर कुमार, तुफैल अहमद, मुकेश चौहान, अभिनव रस्तोगी, प्रमोद गोस्वामी, सुरजन चौहान सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान का शुभारंभ
प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम में स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान और राष्ट्रीय पोषण माह का भी शुभारंभ किया। उन्होंने प्रधानमंत्री का मध्य प्रदेश के धार जिले से प्रसारित सजीव संबोधन भी देखा। प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने समाज के हर वर्ग की प्रगति के लिए परिवर्तनकारी कदम उठाए हैं। उनके नेतृत्व में भारत की आध्यात्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को वैश्विक पहचान मिली है।
जनप्रतिनिधियों ने विभिन्न कार्यक्रमों में निभाई भागीदारी
इस अवसर पर विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा ने सीएचसी घूंघटर, प्रदेश के एससी/एसटी आयोग अध्यक्ष बैजनाथ रावत ने सीएचसी सिद्धौर, पूर्व विधायक शरद अवस्थी ने सीएचसी सूरतगंज, डॉ रामकुमारी मौर्य ने सीएचसी देवा और अमरीश रावत ने सीएचसी बड़ागांव में आयोजित कार्यक्रमों में हिस्सा लिया।
जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम हुआ सफल
मुख्य कार्यक्रमों में एमएलसी व जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, जिला अध्यक्ष भाजपा अरविंद मौर्य, विधायक हैदरगढ़ दिनेश रावत, शिवेन्द्र विक्रम साही, पूर्व सांसद उपेंद्र सिंह रावत, पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, संदीप गुप्ता, विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, आशुतोष अवस्थी, शिवस्वामी वर्मा, अरुण रावत समेत अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पोषण माह के लाभार्थियों को मिला सहयोग
कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत लाभार्थी श्रीमती शांति पत्नी अनीस, श्रीमती खुशबू पत्नी सौरभ, श्रीमती शांति देवी पत्नी अरविंद कुमार, श्रीमती वंदना पत्नी मुकेश कुमार, श्रीमती शिल्पा पत्नी मोनू को प्रभारी मंत्री ने सांकेतिक चेक भी दिए। जिले में अब तक 10651 लाभार्थियों को इस योजना से लाभ पहुंचाया गया है।
COMMENTS