न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 02 सितंबर,2025 बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट के हैदरगढ़-भिटरिया सड़क मार्ग पर ग्राम विकास बैंक शाखा ...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 02 सितंबर,2025
बाराबंकी की नगर पंचायत रामसनेहीघाट के हैदरगढ़-भिटरिया सड़क मार्ग पर ग्राम विकास बैंक शाखा भिटरिया के पास सड़क किनारे लगी नर्सरी अब राहगीरों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़क तक फैले गमलों और पौधों की कतारों ने आमजन का आना-जाना बाधित कर दिया है।
इस सड़क मार्ग से रोज़ाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं, लेकिन नर्सरी संचालक द्वारा सड़क के हिस्से पर कब्ज़ा कर लेने से जहां जाम की स्थिति बनी रहती है वहीं सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। हैरत की बात यह है कि प्रशासन सब कुछ देखते हुए भी कार्रवाई से परहेज़ कर रहा है। उक्त मामले के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि यह नर्सरी पूरी तरह से अवैध तरीके से सड़क तक फैलाई गई है। बैंक आने-जाने वाले ग्राहक और स्कूली बच्चे आए दिन परेशान हो रहे हैं। इसके बावजूद न तो नगर पंचायत सक्रिय हो रही है और न ही पुलिस प्रशासन कोई कार्यवाही कर रहा है।
जनता सवाल कर रही है – आखिर कब तक प्रशासन ऐसे अवैध कब्ज़ों पर चुप्पी साधे रहेगा? क्या किसी बड़ी दुर्घटना का इंतज़ार है?
लोगों की मांग है कि तुरंत नर्सरी का सड़क पर फैला अतिक्रमण हटाया जाए और जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जाए।
COMMENTS