न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 27 सितंबर,2025 बाराबंकी के जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शनिवार को संस्थान के एम बी ए, बी ट...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 27 सितंबर,2025
बाराबंकी के जहांगीराबाद इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में शनिवार को संस्थान के एम बी ए, बी टेक,बी कॉम,डिप्लोमा इंजीनियर छात्र छात्राओं के लिए प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया गया. जिसमे देश की प्रतिष्ठित आई टी कंपनी पाई इंफोटेक प्राइवेट लिमिटेड सम्मिलित हुई ।
इस प्लेसमेंट ड्राइव में संस्थान के लगभग 57 छात्र छात्राओं ने भाग लिया. प्रथम चरण में 21 छात्रों का दित्तीय चरण में 9 छात्रों का चयन किया गया तत्पश्चात फाइनल राउंड में 2 छात्रों मिस हर्षिका श्रीवास्तव का 6.00 लाख और मिस्टर शाहबाज़ अली खान का 4.50 लाख पैकेज पर सॉफ्टवेयर डेवलपर पद पर चयन किया गया ।
संस्थान के डायरेक्टर मेजर जनरल विकास सैनी ने कंपनी के एच आर विजय कुमार जायसवाल व अन्य स्टाफ का आभार और धन्यवाद प्रकट किया और चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट अफसर नियाज़ अहमद अंसारी और उनकी टीम के सहयोग एवं प्रयासों की सराहना की।
इस मौके पर रजिस्ट्रार मसर्रत अली खान प्रिंसिपल इंजीनियरिंग डॉ फैज़ान खान प्रिंसिपल फार्मेसी डॉ जावेद अहसन प्रशासनिक अधिकारी अब्दुल नावेद समेत तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं की उपस्थिति व सहयोग रहा।
COMMENTS