न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबकी :05 सितंबर,2025 बाराबंकी की नगर पंचायत दरियाबाद में ईद मिलादुन्नबी का पावन पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास क...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबकी :05 सितंबर,2025
बाराबंकी की नगर पंचायत दरियाबाद में
ईद मिलादुन्नबी का पावन पर्व बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया।
यह दिन इस्लाम धर्म के पैग़म्बर हज़रत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में मनाया जाता है, जो सम्पूर्ण मुस्लिम समुदाय के लिए श्रद्धा और आस्था का दिन होता है।
नगर पंचायत दरियाबाद में धूमधाम से ईद मिलादुन्नबी का जुलूस निकला गया और इस जुलूस में तमाम लोग मौजूद रहे उल्मा इकराम की तरफ से यह बात बताई गई कि आज की खुशी तभी सही खुशी होगी जब आप सरकार रे दो जहां क़े बताए हुए रास्ते पे चलकर भाईचारे का पैगाम दें।
इस मौके पर हजरत मौलाना शमीम रजा, कादरी मौलाना लाइक, रजा नूरी, आशीर किदवई, पूर्व नगर अध्यक्ष मतीन खान, सईद मलिक, मुकीम अहमद, जीशान, जावेद राईन, मकसूद राईन, फतेह खान, रेनू मोईद कुरैशी, मो अरीफ, ऊबैद खान, मौलवी सज्जन, ताज मोहम्मद, गुड्डू लाइट, राशिद मास्टर, हबीब राईन, पप्पू कांटी, सलीम ठेकेदार, शब्बन कुरैशी, मोहर्रम अली, आदि सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।
COMMENTS