18 सितंबर 2025 भदोही ( यूपी ) दूर्गागंज। सदलू वीर बाजार स्थित एक देसी शराब दुकान से हाल ही में हुई चोरी की घटना का दूर्गागंज पुल...
18 सितंबर 2025
भदोही ( यूपी ) दूर्गागंज। सदलू वीर बाजार स्थित एक देसी शराब दुकान से हाल ही में हुई चोरी की घटना का दूर्गागंज पुलिस ने तेजी से खुलासा कर दिया है। थाना दुर्गागंज की पुलिस टीम गिरफ्तारी व बरामदगी करनें वाली में ,उ.नि.नसत्यनरायण सिंह यादव, उ.नि. राजेश सिंह, कां० विपिन कुमार कां.नीरज कुमार थाना दुर्गागंज ने गहन जांच के बाद चोरी गए शराब का माल बरामद कर लिया, साथ ही इस वारदात में शामिल तीन अभियुक्त अमृतलाल गौतम पुत्र स्व० पंचम लाल गौतम निवासी ग्राम हरिकरनपुर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 48 पर्ष,2. जियालाल गौतम पुत्र राजमणि गौतम निवासी ग्राम हरिकरनपुर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 42 वर्ष,3. सुबाष बिन्द पुत्र स्व० बेचू लाल बिन्द निवासी ग्राम गंगारामपुर थाना दुर्गागंज जनपद भदोही उम्र करीब 48 वर्ष को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस के अनुसार, सदलू वीर बाजार में संचालित देसी शराब की दुकान पर अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। दुकानदार की शिकायत पर मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने विशेष टीम गठित की। गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई, जिसमें अभियुक्तों के पास से चोरी का माल 45 पाउच देशी शराब ब्लू लाईम (200 ML) व चोरी का 860 रुपये व घटना में प्रयुक्त एक अदद लोहे का नुकीला राड़ बरामद हुआ। अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना अपराध कबूल कर लिया।
- इंद्र यादव,भदोही
COMMENTS