न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) रामसनेहीघाट ,बाराबंकी। बाराबंकी व अयोध्या की सीमा पर तहसील रामसनेहीघाट में स्थित नारायण रेस्टोरेंट, कल्याणी घाट ए...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
रामसनेहीघाट ,बाराबंकी।
बाराबंकी व अयोध्या की सीमा पर तहसील रामसनेहीघाट में स्थित नारायण रेस्टोरेंट, कल्याणी घाट एनएच-27 लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर आए दिन खतरनाक हादसों का गवाह बन रहा है । अब तक कई बड़ी दुर्घटनाएँ हो चुकी हैं, जिससे राहगीरों और स्थानीय जनता में दहशत का माहौल है।
यही नहीं, इस स्थान पर पुलिस कप्तान बाराबंकी के आदेश से एक पुलिस बूथ भी स्थापित है, लेकिन यहां पर नियमित तैनाती न होने से दुर्घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि जिस तरह भिटरिया चौराहे पर यातायात व्यवस्था के लिए कांस्टेबल व होमगार्ड की ड्यूटी 24 घंटे रहती है, उसी तरह यहां भी निरंतर पुलिस की तैनाती होनी चाहिए।
जनता जनार्दन की प्रशासन से मांग है कि पुलिस बूथ पर सख्ती से ड्यूटी लगाई जाए, ताकि सड़क पर वाहनों की अवैध पार्किंग रुके, ट्रैफिक व्यवस्था सुधरे और भविष्य में दुर्घटनाओं पर विराम लग सके।
लोगों का कहना है कि समय रहते यदि प्रशासन ने ठोस कदम नहीं उठाए, तो यहां बड़ी अनहोनी से इंकार नहीं किया जा सकता।
COMMENTS