न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 26 सितंबर,2025 बाराबंकी के थाना दरियाबाद क्षेत्र के नियामतपुर गांव में एक पिकअप अनियंत्रित होकर एक होटल म...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 26 सितंबर,2025
बाराबंकी के थाना दरियाबाद क्षेत्र के नियामतपुर गांव में एक पिकअप अनियंत्रित होकर एक होटल में घुस गई। दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गई और दो लोग घायल हो गए।
घटना थाना क्षेत्र नियामतपुर गांव की है जहाँ शुक्रवार 26 सितंबर की सुबह 55 वर्षीय राम खेलावन पुत्र सितऊ नरेंद्र कुमार तिवारी के होटल पर चाय पी रहे थे।
वहीं पास में उक्त गांव निवासी इमरान उर्फ करिया पुत्र साबित अली अपनी पिकअप धो रहे थे और वाहन पीछे किये जाने के वक्त तेज रफ्तार से पिकअप अनियंत्रित होकर होटल में घुस गई। जिससे वहां चाय पी रहे राम खेलावन, नरेंद्र कुमार और श्यामलाल पिकअप की चपेट में आकर घायल हो गए।
घटना के बाद पिकअप चालक इमरान पिकअप छोड़कर मौके से फरार हो गया। गंभीर रूप से घायल हुए रामखेलावन को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मृत्यु हो गई। मौत की खबर सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने कोतवाली दरियाबाद पहुंच लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
दरियाबाद कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सोनकर ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत किया जा चुका है। पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।
COMMENTS