गोरखपुर। 28 सितंबर 2025 – शहर में आई एम आर सी और सोमैया एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक भव्य छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन...
गोरखपुर। 28 सितंबर 2025 – शहर में आई एम आर सी और सोमैया एजुकेशनल वेलफेयर ट्रस्ट की ओर से एक भव्य छात्रवृत्ति कार्यक्रम का आयोजन इस्लामिक अकेडमी फॉर चिल्ड्रन स्कूल, निजामपुर के हॉल में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत कुरआन की तिलावत से हुई, जिसे फर्रुख जिशान ने प्रस्तुत किया।
कार्यक्रम के कनवीनर शुजात हुसैन ने आई एम आर सी और सोमैया छात्रवृत्ति की पूरी जानकारी दी और बताया कि यह पहल शिक्षा को बढ़ावा देने और बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्वाचल दस्तक के निदेशक काज़ी कलीम उल हक़ ने की।
स्टेज पर ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. आज़म बेग, इंजीनियर वसीम बेग, और डॉ. मोहम्मद शारिक भी मौजूद थे। फर्रुख ज़िशान ने शिक्षा और हमारी जिम्मेदारी पर विचारोत्तेजक भाषण देते हुए कहा कि शिक्षा केवल ज्ञान बढ़ाने का माध्यम नहीं, बल्कि अल्लाह के करीब जाने का जरिया भी होनी चाहिए।
इंजीनियर वसीम बेग ने बच्चों को मार्गदर्शन देते हुए बताया कि अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा में कैसे ध्यान देना चाहिए। वहीं, डॉ. मोहम्मद शारिक ने पैथोलॉजी और स्वास्थ्य शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला।
अध्यक्ष काज़ी कलीम उल हक़ ने बच्चों को प्रेरित करते हुए जापान की एक मिसाल साझा की, जहां आपदा के समय राष्ट्रपति ने कहा था कि “तुम रोटी की चिंता मत करो, शिक्षा प्राप्त करो।”
कार्यक्रम के अंत में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. आज़म बेग ने बच्चों को सरकारी स्कूल में दाखिला लेने और उपलब्ध सुविधाओं का लाभ उठाने की सलाह दी।
इस अवसर पर ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन के 20, इंटर और फर्स्ट ईयर के 10, हाई स्कूल के 10, और 6 से 8 कक्षा के 10 बच्चों और बच्चियों को छात्रवृत्ति प्रदान की गई।
कार्यक्रम में कई अभिभावक और गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे, जिनमें शारिक अख्तर, एहसान उल हक़ लारी, फुरकान अहमद, मोहम्मद उसामा, इमरान अहमद लारी, इसहाक अहमद, इर्शाद अहमद और डॉ. गुलाम शाकिर शामिल थे।
यह पहल बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और शिक्षा के महत्व को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।
COMMENTS