रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश 29 सितम्बर 2025 न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच बहराइच- शासन के निर्देश के क्रम में ...
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश
29 सितम्बर 2025
न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच
बहराइच- शासन के निर्देश के क्रम में आगामी संचारी रोग नियंत्रक दस्तक अभियान दिनांक 5 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक चलाया जाएगा। इसके सफल संचालन हेतु उपजिलाधिकारी नानपारा मोनालिसा जौहरी की अध्यक्षता में एक बैठक तहसील नानपारा में आयोजित की गई। बैठक में पंचायत विभाग द्वारा नाली की साफ सफाई एवं झाड़ियां की कटाई कराए जाने एंटीलार्वा का छिड़काव कराने, हैंड पंप मरम्मत, हाई रिस्क क्षेत्र में फॉगिंग एवं गांव स्तर पर शौचालय के उपयोग के संबंध में लोगों को जागरुक कर अपील की जाएगी।
इसी प्रकार स्वास्थ्य विभाग से आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा समुदाय में घर-घर जाकर दिमागी बुखार, डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया जाएगा तथा लक्षण युक्त व्यक्तियों को नज़दीकी सीएचसी/पीएएचसी में इलाज के लिए ले जाया जाएगा ।
जागरूकता अभियान के क्रम में शिक्षा विभाग द्वारा रैली के माध्यम से आम जनमानस में दस्तक एवं संचारी कार्यक्रम के बारे में भी लोगों को जागरूक किया जाएगा।
बैठक में डॉक्टर चंद्रभान अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नानपारा, डॉक्टर निखिल सिंह अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलहा, डॉक्टर महेश कुमार विश्वकर्मा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चढ़ा एवं अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर के प्रतिनिधि के साथ-साथ यूनिसेफ, डब्लूएचओ, पंचायत विभाग, शिक्षा विभाग, कृषि विभाग पशुपालन विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग के प्रतिनिधियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
COMMENTS