सभी जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश 13 सितम्बर 20...
सभी जन शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण के दिये निर्देश
रिपोर्ट-धर्मेन्द्र कान्त,बहराइच, उत्तर प्रदेश
13 सितम्बर 2025
न्यूज ऑफ इंडिया एजेंसी बहराइच
बहराइच- उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के क्रम में एसडीएम नानपारा मोनालिसा जौहरी द्वारा थाना नानपारा पर समाधान दिवस का आयोजन किया गया। समाधान दिवस के दौरान क्षेत्र की जनता की जनसमस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना गया तथा समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु राजस्व व पुलिस अधिकारी को संयुक्त रूप से मौके पर जाकर शिकायतों का शतप्रतिशत निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया। एसडीएम द्वारा समस्त अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया कि समाधान दिवस में आईं सभी शिकायतों की मौके पर जाकर निष्पक्ष जाँच करें एवं समय सीमा के अंदर गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें तथा महिला अपराध सम्बन्धी शिकायतों की जाँच प्राथमिकता के आधार पर की जाए तथा शिकायत के निस्तारण से शिकायतकर्ता को भी अनिवार्य रूप से अवगत कराएं। इसके अतिरिक्त एसडीएम द्वारा समाधान दिवस में उपस्थित लोगों को साइबर अपराध एवं साइबर ठगी के सम्बन्ध में भी जागरूक किया तथा साइबर अपराध से बचने के उपायों के बारे में विस्तार से बताया गया। थाना समाधान दिवस में राजस्व अधिकारी/ कर्मचारीगण के साथ थाना अध्यक्ष नानपारा व अन्य पुलिसकर्मी आदि उपस्थित रहे।
COMMENTS