न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 26 सितंबर,2025 यूपी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाये जा रहे सौ दिवसीय मिशन शक्ति...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 26 सितंबर,2025
यूपी मुख्यमंत्री के नेतृत्व में महिला सशक्तिकरण के लिए चलाये जा रहे सौ दिवसीय मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत शुक्रवार 26 सितंबर को माध्यमिक शिक्षा विभाग की कार्य योजनानुसार बालिकाओं को प्रमुख प्रशासनिक पदों पर एक दिन आसीन करते हुए एक्पोज़र देने के अंतर्गत कुमारी नैना घोष कक्षा 12 की छात्रा को एक दिन के लिए जिला विद्यालय निरीक्षक तथा राजकीय जिला पुस्तकालय के पुस्तकालयाध्यक्ष की कुर्सी कुमारी अल्पना यादव को सौंपी गयी। दोनों छात्राओं ने इस अवसर पर आने वाले लोगों से मुलाकात कर समस्याओं के समाधान करने का प्रयास किया, दायित्वों को समझने का प्रयत्न किया। कार्यालय का निरीक्षण किया और स्टाफ के साथ मीटिंग की।
इस अवसर पर अपना अनुभव शेयर करते हुए अल्पना यादव ने कहा, कि इस कुर्सी पर बैठ कर हमें यह एहसास हुआ कि इस कुर्सी तक पहुँचने के लिए हमें और अधिक मेहनत और लगन की आवश्यकता है, ताकि हम एक दिन कामयाब होकर इस कुर्सी के वास्तविक हकदार बनें। नैना घोष ने अपना अनुभव शेयर करते हुए, कि मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है, कि मैंने अपने लक्ष्य को प्राप्त कर लिया हो। यह अनुभव अत्यंत सुखद था। मुझे लगता है, कि इस प्रशासनिक ओहदे तक पहुँचने के लिए मुझे अपना लक्ष्य फिर से निर्धारित करना होगा। उन्होंने मुख्यमंत्री, जिला विद्यालय निरीक्षक, एवं पुस्तकालयाध्यक्ष का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने उनके लक्ष्य को एक नई दिशा दी।
COMMENTS