न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी) बाराबंकी: 17 सितंबर,2025 यूपी में इन दोनों जहां नदियां उफान पर है वहीं बाराबंकी जिले के घाघरा नदी के बाद अब नहर...
न्यूज़ ऑफ इंडिया (एजेंसी)
बाराबंकी: 17 सितंबर,2025
यूपी में इन दोनों जहां नदियां उफान पर है वहीं बाराबंकी जिले के घाघरा नदी के बाद अब नहरों में छोड़े गए पानी के जलस्तर बढ़ने से नहर के किनारे बसे गांव के लोगों में डर का माहौल व्याप्त है।
देवां नहर पटरी पर पानी काफी तेज धार में बह रहा है जिसके चलते आसपास के लोगों में काफी घबराहट का माहौल बना हुआ है किसानों का कहना है कि यदि नहर का कटान हुआ तो सैकड़ो बीघा फसल जल मग्न हो जाएगी और घरों में पानी घुस जाएगा जिससे गृहस्थी का भी काफी नुकसान होगा वही गांव में कीड़े मकोड़े और जीव जंतु भी प्रवेश कर जाएंगे नहर पटरी पर आने जाने वाले लोगों ने कहा जिस तरीके से 2 दिन से लगातार नहर पटरी पर पानी का बहाव जारी है हो सकता है कभी भी नहर का कटान हो जाए जिससे और बड़ी समस्या उत्पन्न हो जाएगी।
इस संबंध में नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर सचिन मौर्य ने बताया बारिश के चलते पानी की डिमांड काम हो गई थी कुलाबे वगैरह में पानी एक्सेस हो गया है और अब पानी को कम कर दिया गया है जल्द ही जलस्तर घट जाएगा। वहीं नहर पटरी की मरम्मत करा रहे पंकज सिंह ने बताया कि विभाग पूरी तरीके से लगा हुआ है कटान नहीं होने पाएगी जगह पर काम कराया जा रहा और नहर का जलस्तर भी घट रहा है
COMMENTS