अजय ठाकुर बाराबंकी, उत्तर प्रदेश । जिला बाराबंकी के थाना क्षेत्र दरियाबाद में बीते कुछ दिनों से अपराध की जैसे बाढ़ सी आ गई है। द...
अजय ठाकुर
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश।
जिला बाराबंकी के थाना क्षेत्र दरियाबाद में बीते कुछ दिनों से अपराध की जैसे बाढ़ सी आ गई है।
दरियाबाद थाना क्षेत्र जहाँ कुछ समय पूर्व में शान्ति का माहौल बना हुआ था वहीं इस समय अपराध की संख्या में पहले से ज्यादा इजाफा हुआ है ऐसा लगता है कि कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई है और पुलिस का अपराध व अपराधियों पर कोई जोर नहीं ही है जो भी हो क्षेत्र और समाज के लिए सुरक्षा के दृष्टिगत लगातार एक के बाद एक घटनाओं का घटित होना एक बड़ी चिंता का विषय है।
युवक व युवती का फंदे से लटकता हुआ मिला शव:-
दरियाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कुसफर के मजरे भारतपुर में एक युवक और युवती का शव गांव से करीब दो किलोमीटर की दूरी पर पेंड़ की ठहनी से लटकता हुआ मिला।
पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक की माँ ने युवक की हत्या कर पेड़ पर लटकाने का आरोप लगाया है। वही पुलिस ने प्रेम प्रसंग में सुसाइड करने की बात कही है।
जानकारी के मुताबिक कुसफ़र के मजरे गांव भारतपुर निवासी राजेश यादव की बेटी रोली यादव उम्र 17 साल व सुंदर यादव का पुत्र संदीप यादव उम्र 20 साल का प्रेम प्रसंग चल रहा था। परिवारिक रिश्ते में दोनो के बीच चाचा और भतीजीका रिश्ता था जिसके चलते दोनो परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे।
गुरूवार 1 जुलाई 2021 प्रेमी युगल द्वारा पेड़ से लटक कर सुसाइड करने की घटना की खबर सोशल मीडिया पर वायरल होने पर दरियाबाद पुलिस भारतपुर गाव पहुची लेकिन घटनास्थल तक नही पहुच सकी और मामले को फर्जी बता कर वापस लौट गई।
इसी बीच प्रेमी युगल के शव के लटकने की फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी जिसके कई घंटे बाद दरियाबाद पुलिस दोबारा घटना स्थल तक पहुची जिसके बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
घटना को लेकर मृतक युवक संदीप की माँ ने आरोप लगाया कि उनके बेटे का प्रेम प्रसंग रोली पुत्री राजेश यादव के साथ चल रहा था जिसमे कई बार उसने राजेश से कहा था कि तुम अपनी बेटी को संभालें और हम अपने बेटे को संभालें लेकिन बीती रात जब उसका लड़का
धान नर्सरी की रखवाली करने के लिए गया हुआ था तब रात करीब 12 बजे के लगभग गाव के ही कुछ लोग लाठी डंडो से लैस होकर गए और भगदड़ मच गई थी। उसे अंदेशा है कि इन्ही लोगो ने उनके लड़के की हत्या करके पेड़ से लटका दिया है।
जमीन की कब्जेदारी को लेकर प्रधान व कोटेदार के बीच खूनी संघर्ष:-
दरियाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव दनापुर क्यामपुर में ग्राम समाज की भूमि पर कब्जेदारी को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गये जिस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों को गंभीर चोटें आईं और लोग घायल हो गये।
घटित हुई घटना में दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर देकर जमीन के कब्जेदारी को लेकर एक दूसरे पर गाली गलौज कर लाठी डंडे व धारदार हथियारों से मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
ग्रामीणों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम समाज की इस सारी जमीन पर नव निर्वाचित ग्राम प्रधान विजय प्रताप लोधी पुत्र प्रताप बहादुर लोधी का कब्जा था जिसे जरूरत पड़ने पर कुछ पैसे सुशील कुमार वर्मा पुत्र प्रताप बहादुर वर्मा से लेकर शर्त के तहत दिया गया था जिसको हाल ही में लिए गये पैसे को देकर जमीन को मुक्त करा लिया गया था लेकिन ग्राम समाज की सरकारी जमीन होने के नाते सुशील कुमार वर्मा के द्वारा कब्जा नहीं छोड़ा गया और उस जमीन के कुछ हिस्से पर धान की रोपाई करा ली गई जिसकी जानकारी मिलते ही विजय लोधी अपने भाई व अन्य एक साथी के साथ मौके पर पहुंच विरोध जताया तो गाली गलौज की शुरुआत हुई और सुशील कुमार पक्ष द्वारा लाठी डंडे व धारदार हथियारों से हमला कर दिया गया जिसमें विजय लोधी व भाई को गंभीर चोटें आईं।
वहीं दूसरे पक्ष ने जमीन के कुछ हिस्से पर अपनी पहले से कब्जे की बात कह विजय लोधी आदि पर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया गया है जिसमें मामूली चोटें आने की बात बताई गई है।
महिला के प्रेमी को पकड़ बिजली के खंभे से बाँध कर गया पीटा:-
वायरल वीडियो कस्बा दरियाबाद के एक मुहल्ले से है बताया गया है जहाँ सोशल मीडिया पर 30 जून 2021 बुधवार की रात से कुछ वीडियो क्लिप वायरल हुए। इसमें महिला का कमरा स्वजन व अन्य लोग के द्वारा खोलवाया जा रहा है दरवाजा खुलते ही महिला के पीछे एक युवक छिपा दिख रहा है जिसे महिला का प्रेमी बताया जा रहा है। वीडियो क्लिप कस्बा दरियाबाद के एक मुहल्ले का बताया जा रहा है।
जहाँ प्रेमिका के कमरे में घुसे युवक को परिवारजन ने पकड़ लिया। इसके बाद युवक को खंभे में बांधकर उसकी पिटाई कर दी। पूरे प्रकरण का वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। इसमें महिला व युवक दोनों अपने कपड़ों से मुंह छिपाने की कोशिश कर रहे थे।
लेकिन पुलिस ने हुई घटना की जानकारी से साफ इन्कार कर दिया। जबकि
सोशल मीडिया पर बुधवार की रात से ही प्रकरण से जुड़े कई वीडियो क्लिप वायरल हुई। जिसमें महिला का कमरा स्वजन समेत कुछ अन्य लोग खोलवा रहे हैं। दरवाजा खुलते ही महिला के पीछे एक युवक छिपा दिख रहा है, जो उसका प्रेमी बताया जा रहा है।
युवक के बाहर आते ही लोगों ने उसकी धुनाई शुरू कर दी और बिजली के खंभे में रस्सी से बांध खूब पिटाई की गई। इस दौरान कई लोग वीडियो बना रहे थे। वीडियो बनता देख युवक अपनी टी-शर्ट से मुंह ढकने लगता है, जिसे लोग हटाने की कोशिश कर रहे है।
मौके पर लोगों ने दोनों का जबरन वीडियो क्लिप बनवाया गया जिसमें कस्बा दरियाबाद के उस मुहल्ले का नाम भी लिखा गया था वायरल वीडियो क्लिप में महिला दुपट्टा से चेहरा ढकती है तो चेहरा दिखाते हुए वीडियो बनाया जा रहा है। महिला कस्बे की और युवक एक गांव का बताया जा रहा है।
COMMENTS